भाषावादी सम्प्रदायवादः एक सूक्ष्म अध्ययन

  • डॉ. मीनाक्षी सक्सेना

Abstract

भारतीय सम्प्रदायवाद को बढ़ावा देने वाले आज अमीर-गरीब, मजबूत-कमजोर, शिक्षित-अशिक्षित, रोजगार-बेरोजगार और बालिग-नाबालिग आदि सभी को भाषावादी सम्प्रदायवाद का पाठ सिखाकर भारतीयों के विरूद्ध प्रयोगकर नरसंहार किया जा रहा है। भारतवर्ष के इतिहास मंे सम्प्रदायवाद एक ऐसी रूढ़ि है जिसके सहारे दूषित मानसिकता वाले लोग सदियों से भारतीय अखण्डता को बार-बार खण्डित करने का असफल प्रयास करते रहते हैं। वे अपने प्रयासों में प्रायः सफल तो नहीं होते, किन्तु अपूरणीय जन-धन की क्षति भारतवर्ष को झेलनी पड़ती है।
How to Cite
डॉ. मीनाक्षी सक्सेना. (1). भाषावादी सम्प्रदायवादः एक सूक्ष्म अध्ययन. International Journal Of Innovation In Engineering Research & Management UGC APPROVED NO. 48708, EFI 5.89, WORLD SCINTIFIC IF 6.33, 7(8), 132-138. Retrieved from https://journal.ijierm.co.in/index.php/ijierm/article/view/812