बुद्ध की शिक्षाओंमें मध्यममार्ग की महत्ता- एक अध्ययन

  • डॉ. विनय कुमार कुशवाहा

Abstract

आज की इस भाग दौड़ भरी जीवनचर्या में बुद्ध का सुझाया मध्यम मार्ग एक ऐसा रास्ता जो हमे सिखाता है कि जीवन जीने का सही तरीका क्या है, जो संयम करना सिखाता है, जो हमे बताता है कि किसी चीज की अति करना या किसी चीज की कमी होना दोनों ही दुखदायी है, और जो हमे सिखाता है कि इस मार्ग पर चलकर किस तरह से मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। महात्माबुद्ध ने इसकी महत्ता को बताते हुए आजीवन इसका पालन भी करते रहे। इसे अपनी शिक्षाओ में स्थान दिया और किस तरह इसको अपने जीवन में आत्मसात किया जाये इसके उपाय भी बताये। प्रस्तुत शोध पत्र में इसी मध्यम मार्ग की महत्ता पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है।
How to Cite
डॉ. विनय कुमार कुशवाहा. (1). बुद्ध की शिक्षाओंमें मध्यममार्ग की महत्ता- एक अध्ययन . International Journal Of Innovation In Engineering Research & Management UGC APPROVED NO. 48708, EFI 5.89, WORLD SCINTIFIC IF 6.33, 8(6), 33-35. Retrieved from http://journal.ijierm.co.in/index.php/ijierm/article/view/399
Section
Articles